ITM, ATM, OTM क्या होता है ?

atm itm and otm text image, in the money, at the money, out of the money

ITM, ATM, OTM क्या होता है ?      

» दोस्तों इसको समझने से पहले आपको spot price & strike price को जानना होगा जोकि हमने पिछले Article में पढ़ लिया है, तो चलिए अब एक-एक करके ATM, ITM, OTM  को समझते हैं। 

otm atm itm options image, itm otm and atm options diagram

 ऊपर के दिए गए चित्र को ध्यान रखते हुए Read किजिए।


ATM :   

Spot price या Market के current price को At the Money (ATM) कहते हैं। 

ATM, call और Put दोनों के लिए हमेशा समान रहता है। मतलब जो Market का current price होगा वही call और put के लिए ATM कहलाएगा ।

(चित्र में 900 ATM में हैं।)

ITM : 

ITM का full form होता है : In the Money, अब call option के लिए spot price से कम का strike price ITM कहलाता है।

वहीं put option के लिए spot price से अधिक का strike price ITM कहलाता है।

» एक लाइन में परिभाषा :

Call या put दोनो के लिए Market ने जिस target को Achieve कर लिया है उसको ITM कहते हैं ।


चित्र देखें,..  मतलब call के लिए market बढ़ना चाहिए, इसका मतलब साफ है कि चित्र मे 900 के निचे का price Achieve हो गया है और 1000 की तरफ जाने वाला है। तो इसमें call के लिए 900 के नीचे का जैसे 800, 700, 600 ... ये सब ITM में आएगा ।

और put के लिए market गिरना चाहिए, इसका मतलब चित्र में 900 के ऊपर का price जैसे - 1000, 1100, 1200 ... ये सब Achieve हो गया है और अब 800 की ओर जाने वाला है, तब Achieve किया हुआ strike price ITM कहलाता है।

OTM : 

OTM का full form होता है - out of the money, अब call option के लिए spot price से ऊपर का Strike price OTM कहलाता है।

वहीं put option के लिए ठीक इसके विपरित spot price से कम का strike price OTM कहलाता है । 

इन्हें भी पढ़ें :

एक लाइन में परिभाषा :

Call और Put दोनो के लिए market जिस target को अभी तक Achieve नहीं किया है वह strike price, OTM कहलाता है।

चित्र देखें : ...  Call के लिए Market बढ़ना चाहिए। मतलब Spot price (900) से अधिक 1000 की तरफ जाएगा यानी की जिस strike price तक अभी पहुंचा नहीं है जैसे -  1000, 1100, 1200 ... आदि OTM कहलाता है।

वहीं put के लिए Market गिरना चाहिए। मतलब Spot price (900) से कम यानी 800 की तरफ जाएगा, मतलब जिस shrike price तक अभी पहुँचा नहीं है जैसे -  800, 700,  600... आदि OTM कहलाता है।


    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने